दुष्कर्म सपा नेता को खुला संरक्षण प्रदान कर रहे हैं सपा सांसद....
मोइन खान को बचाने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी हो विधिक कार्यवाही...
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। हिंदू बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने वाले कुर्मी नर पिशाच के घर पर योगी सरकार चलवाए बुलडोजर और उसकी संपत्ति को जब्त किया जाए।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यह मांग की है।
उनके द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि हिंदू बालिका के साथ गैंगरेप की घटना मन को व्यथित कर देने वाली है। सपा नेता और मोइन खान और उसके साथियों द्वारा क्षेत्र में अनेक हिंदू बालिकाओं के साथ इसी प्रकार की घटना करने की जानकारी प्राप्त हुई है। किंतु मोइन खान और उसके साथी अपने राजनीतिक रसूल एवं पुलिस की मिली भगत के चलते हमेशा से बचते रहे हैं।
इसका सबसे बड़ा सबूत तो यही है कि स्थानीय पुलिस चौकी खुद मोइन खान के घर में ही चलती थी, जब सैंया भये कोतवाल तो फिर डर काहे का की तर्ज पर पुलिस बार-बार मोइन खान और उसके साथियों को बचा रही थी।
प्रेषित पत्र में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय द्वारा यह भी कहा गया है कि जिहादी और आतंकी मानसिकता से ग्रसित मोइन खान वर्ष 2012 में जनपद में हुए सांप्रदायिक दंगों का भी दोषी है, इसलिए एक विस्तृत जांच कमेटी बनाकर इस दिशा में जांच की जाए कि क्या मोइन खान और उसके साथी किसी आतंकवादी संगठन से भी जुड़े हुए हैं।