अयोध्या, सहयोग मंत्रा । शनिवार की देर शाम से शुरू चौदह कोसी परिक्रमा में सेवा मे लिए परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह कैंप लगाए गए। कहीं चाय-नाश्ता, पेयजल और कहीं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई।
मोदहा क्रॉसिंग के पास राजू तिवारी विनोद तिवारी श्रीमती मयूरी तिवारी द्वारा गत वर्षो की भांति परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई भंडारा प्रसाद शाम 5ः00 बजे शुरू होकर पूरी रात चला वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया ।
का.सु.साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी द्वारा 14 कोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी सहायता शिविर का उद्घाटन किया गया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परिक्रमा में आए हुए श्रद्धालुओं को निशुल्क दवा, पेयजल एवं प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोअभिषेक दत्त त्रिपाठी, डॉ रामलाल विश्वकर्मा, डॉ कनक बिहारी पाठक, डॉ मनोज कुमार वर्मा मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
वहीं श्रद्धालुओं के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा पिछले 34 वर्षों से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करती आ रही है। इस वर्ष भी हिन्दू महासभा अपनी सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से 35 वाँ निःशुल्क चिकित्सा शिविर ककरही बाजार में आयोजित किया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि शिविर में श्रद्धालुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई और अस्वस्थ श्रद्धालुओं को निःशुल्क दवा और चिकित्सीय सेवा प्रदान किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त शिविर में जलपान की भी व्यवस्था की गई।
राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र के अनुसार विगत कई वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ’बाबा हॉस्पिटल मछली मंडी नियावां के संचालक डॉक्टर राजेश वर्मा, गंगा हॉस्पिटल दुर्गापुरी कॉलोनी नाका के संचालक डॉक्टर एस के मिश्रा’, डॉक्टर सुमन वर्मा, डॉक्टर सुमन मिश्रा, डॉक्टर अनिल वर्मा,परिहार मेडिकल स्टोर नियावां और उनके अस्पताल के चिकित्सकों की टीम शिविर में अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि चौदह कोसी परिक्रमा यात्रा में लगने वाले चिकित्सा शिविर में हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान जी, जिला उपाध्यक्ष राहुल निषाद फौजी, जिला महामंत्री भानु प्रताप सिंह, जिला मंत्री मुकेश निषाद रेड्डी, हिन्दू महिला सभा की प्रदेश महामंत्री आरती यादव, जिला महामंत्री रेनू सिंह, अन्नपूर्णा पाण्डेय, उमेश प्रताप सिंह, सुनील कुमार वर्मा, अखिलेश सिंह, सिद्धार्थ मिश्र आदि लोग उपस्थिति रहे और श्रद्धालुओं की सेवा की।