logo

अयोध्या : जातीय विवाद का मामला पहुंचा तहसील

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। सरायरासी गांव की सैकड़ो महिलाओं व पुरुषो ने सदर तहसील को घेरा, दबंग लोगों द्वारा रास्ता बंद किए जाने के बाद सरायरासी गांव की निषाद व एससी समुदाय के लोगों ने तहसील सदर घेरा,किया धरना प्रदर्शन, कई बार हो चुका है धरना प्रदर्शन, जिला प्रशासन नहीं खुलवा पाया रास्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी ने रास्ता खुलवाने की किया मांग, निषाद व ठाकुरों के बीच पूर्व में मारपीट के कारण ठाकुरों ने बंद कर दिया रास्ता, पुश्तैनी रास्ते की जमीन को ठाकुरों की बताई जा रही जमीन, थाना महाराजगंज के सरायरासी गांव का मामला।

footer
Top