logo

अयोध्या : निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर डीएम हुए नाराज़ ,लगाई कड़ी फटकार

Blog single photo

चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण व नाले व रोड निर्माण के कार्य का किया निरीक्षण...

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के चार लेन में चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण तथा नाले व रोड निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया गया।

  शहर में हो रहे निर्माण में बूथ संख्या 04, दर्शन नगर क्रॉसिंग, फतेहपुर क्रासिंग, मुरावन टोला रामनगर व चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया गया।

  निरीक्षण के समय खण्ड के शशि भूषण सिंह, अधिशासी अभियन्ता, पूर्ण कुमार रस्तोगी, अखिल वर्मा,  विपिन कुशवाहा, सहायक अभियन्ता एवं निर्माणकर्ता फर्म के श्री वीरेश सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

  जिलाधिकारी ने चैनेज-0.200, 1.000, 5.300, 6.900 एवं 11.900 का स्थलीय निरीक्षण के दौरान उक्त चैनेजों पर कार्य की प्रगति अत्यन्त धीमी पाई गयी एवं मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति भी धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी निंदा करते हुए अधिशासी अभियन्ता एवं निर्माणकर्ता फर्म को निर्देशित किया है कि कार्य की महत्ता देखते हुए कार्य को मानकों के अनुरूप ससमय निर्माण कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि किसी भी विषम परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।

footer
Top