logo

अयोध्या: डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण

Blog single photo

-फाइलों का रख रखाव, उपस्थिति पंजिका, नगर पंचायत सम्बंधी पत्रावली, कोविड पत्रावली का किया अवलोकन

अयोध्या, सहयोग मंत्राजिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सबसे पहले संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि सभी अलमारियों पर कौन सी पत्रावली रखी है उसकी सूची चस्पा करें।

इसके साथ ही फाइलों का रख रखाव, उपस्थिति पंजिका, नगर पंचायत सम्बंधी पत्रावली, कोविड पत्रावली का अवलोकन करते हुए पायी गयी कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आपदा कार्यालय में पहुंचकर वहां की पत्रावलियों को देखते हुए सही करने के निर्देश दिये गये। उसके बाद राजस्व अभिलेख कक्ष का भी निरीक्षण किया और कहा कि सभी पत्रावलियों को सही से संरक्षित करें तथा जो भी व्यक्ति अभिलेखों को देखने आता है उसकी पूरी सूचना रजिस्टर में अंकित किया जाय तथा कैमरे की निगरानी में पत्रावली का अवलोकन कराया जाय।

   उन्होंने नजारत पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया और कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं जीपीएफ पासबुक का अवलोकन किया। उन्होंने नाजिर से कहा कि सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आयें, ऐसा सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने इसके साथ ही नाजिर से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सोलर पैनल, कैंटीन आदि की जानकारी करते हुए विभिन्न स्थानों पर गंदगी पाये जाने पर उसको साफ कराने के निर्देश तथा कलेक्ट्रेट परिसर में जगह-जगह स्थापित अग्निशामक यंत्र को चेक कराते हुए पुराने व अवधि पूर्ण कर रहे यंत्रों को बदलने के निर्देश दिये।

उन्होंने  विभागों में अनावश्यक व पुराने फर्नीचरों को हटाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, नाजिर रन बहादुर सिंह, ओ0एस0डी0 राम अचल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

footer
Top