logo

अयोध्या : डम्फर कार से टकराई, अवर अभियंता घायल

Blog single photo

-एक घंटे तक बाधित रहा आवागमन


सोहावल-अयोध्या, सहयोग मंत्रा । रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र में बरई कला गांव के पास लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग-27  पर नेशनल हाईवे मेंटिंनेंस विभाग द्वारा सड़क दुरुस्तीकरण के लिए विपरीत दिशा लखनऊ से अयोध्या मार्ग से तारकोल से  लदा ओवर लोड डंपर संख्या यूपी 80 एच टी 84 63 गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही ब्रेजा कार यूपी 53 इ जे 1382 से टकरा गयी।

  कार चालक व पावर कार्पोरेशन के अवर अभियंता राम कुमार पुत्र राम लखन को गंभीर और  भतीजा 22 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र शिव कुमार उम्र लगभग 22 वर्ष प्रीत कुमार पुत्र शिव शरन उम्र लगभग 42 वर्ष को मामूली चोटें आई।स्थानीय ग्रामीण और परिक्रमा कर वापस लौट रहे राहगीर व वाहन चालकों के सहयोग से सभी घायलों को  इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया।

  एक ओर सड़क दुरुस्तीकरण के लिए एन एच मेंटिनेंस विभाग द्वारा रास्ता बंद करने तथा बीच सड़क पर दो वाहन में हुई भिडंत के कारण लगभग एक घंटे तक की स्थिति बनने से आवागमन बाधित रहा।

   मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी एस एन सिंह ने रोड का काम बंद करवाकर दोनो वाहन को क्रेन से हटवाकर आवागमन सुचारु रूप से शुरू कराया।इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी कार सवार वेलवा रायपुर थाना गुलेरिया गोरखपुर निवासी लखनऊ जा रहे थे। डंपर चालक मोहन सिंह को हिरासत मे लेकर दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।

footer
Top