अयोध्या, सहयोग मंत्रा। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2024 में अयोध्या जनपद के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के कपासी गांव निवासी हिमांशु मोहन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 821वीं रैंक हासिल की है। द्वितीय प्रयास में में ही यह उपलब्धि हासिल की, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।हिमांशु मोहन, जो देवनारायण व गायत्री प्रजापति के पुत्र हैं, की इस सफलता पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरोज यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके आवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सरोज यादव ने कहा यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र के होनहार युवक ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता पाई है। हमारी ओर से हिमांशु मोहन को ढेरों बधाइयां और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।" उन्होंने यह भी कहा कि इस सफलता से क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।हिमांशु मोहन की सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव और जिले का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष रीता निषाद, मिथलेश रावत, विमला निषाद सहित अन्य समाजवादी पार्टी महिला सभा की पदाधिकारीगण भी मौजूद रहीं।
- महेश शंकर