logo

अयोध्या : अवध विवि में संस्टेंनेबल प्रिटिंग एण्ड पैकेजिंग विषय पर होगी इण्टरनेशनल कांफ्रेस

Blog single photo

7 व  8 सितम्बर को होगा आयोजन, 60 से अधिक विशेषज्ञों का होगा जमावड़ा

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में सितम्बर माह में संस्टेंनेबल प्रिटिंग एण्ड पैकेजिंग विषय पर इण्टरनेशनल कांफ्रेस आयोजित होगा। 7, 8 सितम्बर को भारत सरकार के सहयोग से विश्वविद्यालय व ऑफसेट प्रिंटिग एसोसिएशन द्वारा आयोजित कांफ्रेस में विदेशों के कई प्रतिनिधिगण शामिल होंगे। इसके अलावा भारत के 60 से अधिक विशेषज्ञों का जमावड़ा विश्वविद्यालय में होगा।

   विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के निर्देश पर गुरूवार को दोपहर में मदन मोहन मालवीय केन्द्रीय पुस्तकालय में ऑफसेट प्रिंटिग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. कमल चोपड़ा व पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला के बीच कांफ्रेस की तैयारियों को लेकर वृहद चर्चा की गई।

   प्रो. चोपड़ा ने बताया कि विश्वविद्यालय में चार दिवसीय इण्टरनेशनल कांफ्रेस में 7, 8 सितम्बर को इंडोनेशिया से अहमद नुरानी, नेपाल से बिष्णु तिवारी, श्रीलंका से अनिल करियावासन व पिटर डेकर, बंग्लादेश से हसीना नेवाज, जुल्कर साहीन, सीएन अशोक, दीपेन्दु चैधरी, बीर बहादुर सिंह सहित भारत के 60 से अधिक विशेषज्ञ शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रिटिंग के विद्वानों के साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद्व व छात्र-छात्राएं रहेंगी।
   इस बैठक में प्रो. गंगाराम मिश्र, प्रो. नीलम पाठक, डॉ. विनोद चैधरी, डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, डॉ. सुरेन्द्र मिश्र, डॉ. विजयेन्दु चतर्वेदी, डॉ. महिमा चौरसिया, डॉ. अरविन्द वाजपेयी, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. संजीव श्रीवास्तव, डॉ. रूद्ध प्रताप, हिमांशु तिवारी सहित अन्य कांफ्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

footer
Top