अयोध्या, सहयोग मंत्रा । नगर निगम अयोध्या के रामचन्द्र दास परमहंस वार्ड की नई कालोनी के दर्जनों निवासियों की एक बैठक उमेश चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन देवेश वर्मा ने किया।
इस बैठक को प्रमुख रूप से अयोध्या नागरिक मंच के संयोजक एस एन बागी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी सरकार को विभिन्न प्रकार के टैक्स देते हैं जो सरकारी खजाने में जाता है लोक कल्याणकारी राज्य में सरकार का दायित्व है कि जन कल्याणकारी नीतियां बनाये और राज्य के नागरिकों को आवास,शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व पर्यटन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराये लेकिन सरकार हमारे पैसों का उपयोग अनावश्यक कार्यों में करती हैं जनता को हो रही असुविधाओं का ध्यान नहीं रख रही है इसलिए सरकार व जनप्रतिनिधियों पर अंकुश लगाने हेतु हम सबको संगठित रहना जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र के विकास व जनसमस्याओं का निराकरण कराने हेतु एक समिति गठित करने की सलाह दी। बैठक में सर्वसम्मति से जनशक्ति कालोनी विकास समिति अयोध्याधाम गठित करने का निर्णय उपस्थित लोगों ने लिया जिसका विधिवत गठन सावन झूला मेला समाप्त होने के बाद किया जाएगा और समिति के माध्यम से नई कालोनी में सड़क, नाली, बिजली ,पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या कराने हेतु सार्थक प्रयास किया जाएगा।
बैठक में जितेंद्र नाथ, वासुदेव शर्मा, जयसिंह,अशोक कुमार दुबे, दिलीप कुमार मिश्र,सदानन्द, संजय कुमार, राजेंद्र यादव, संतोष कुमार,रेखा गुप्ता, मुक्ति नाथ पाण्डेय, कुसुम देवी,यशोदा सिंह, विमला देवी, निशा ओझा, श्वेता वर्मा सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
- पवन खरवार