logo

अयोध्या : कायाकल्प ने परखी दो अस्पतालों की स्वास्थ व्यवस्था

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। शनिवार को जिला चिकित्सालय वा जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या का कायाकल्प का पियर असेसमेंट हेतु संघन आकलन 8 मुख्य बिंदुओं एवं लगभग 300 सहबिनदुओ पर किया गया। 



   यह आकलन राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई द्वारा चयनित दो सदस्य टीम जिसमे  डॉ. आरुषि जायसवाल एसजीपीजीआई से एवं डॉ. हिना मल्होत्रा लखनऊ द्वारा किया गया।  जिसमें वाहय रोगी विभाग , पंजीकरण, पार्किंग व्यवस्था, फैमिली प्लैनिंग, टीकाकरण ,जैव अपशिष्ट प्रबंधन, पैथोलॉजी व्यवस्था, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी एरिया, वार्ड एरिया, एसएनसीयू, एलएमयू, पेस्ट कंट्रोल , सफाई व्यवस्था, लॉन्ड्री व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था अग्निशमन व्यवस्था, ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम , आयुष्मान व्यवस्था शौचालय, केएमसी भोजन व्यवस्था एवं अन्य समस्त विभाग का अत्यंत सघन आकलन किया गया। टीम द्वारा अंत में किए जा रहे कार्य एवं प्रयासों की प्रशंसा की गई एवं कुछ कर्मियों के प्रति ध्यान इंगित करते हुए सुधार करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रस्ताव दिए गए

   इस कार्यक्रम में कायाकल्प से डॉ बसंत कुमार राय (डीपीएम)व डॉ विनोद यादव (डीसीक्यूए) तथा जिला महिला चिकित्सालय की प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभा कुमारी, डॉ आशाराम, डॉ प्रियंका जैन, डॉ कुमार विक्रम तो वहीं जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ उत्तम कुमार, डॉ विपिन वर्मा, डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, डॉ. ए के सिन्हा, डॉ वीपी सिंह, डॉ अनिल वर्मा, डॉ राजेश सिंह, डॉ शादिक, डॉ अकरम, हनुमत प्रसाद दुबे, विजय वर्मा, प्रबंधक राजेंद्र तिवारी सहित अन्य समस्त कर्मचारी तथा पैरामेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी से कार्य करते हुए उपस्थित रहे।

- महेश शंकर 

footer
Top