logo

अयोध्या : घरौनी दर्ज कराने के लिए लेखपाल मांग रहा पैसा, ऑडियो वायरल

Blog single photo

रुदौली,अयोध्या, सहयोग मंत्रा। तहसील रुदौली में बिना पैसे के काम होना संभव नही हो है। भृष्टाचार निवारण टीम द्वारा लगातार छापेमारी के बावजूद लेखपाल सुधरने का नाम नही ले रहे हैं। नया प्रकरण सामने आया है । यहाँ के कसारी गांव में तैनात एक लेखपाल घरौनी दर्ज कराने के लिए पैसे की डिमांड कर रहा है।

  पीड़ित और लेखपाल की नोकझोंक का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में पीड़ित युवक ने लेखपाल को बताया कि साहब, मामा ने 4 हजार रुपए आपको देने के लिए भेंजा है लेकिन 100 रुपए जनसेवा केंद्र वाला काट लिया। 3900 रूपए आपको फोन-पे पर भेज रहा हूँ। इतना सुनते ही लेखपाल भड़क गया और बोला, मैने दस हजार कहा था तुमने 5 देने को कहा। अब 4 हजार दिया उसमें भी 100 रुपए कट गया । रहने दो अब हमसे काम नही होगा, फोन रखो।

  आपको बताते चलें कि इससे पहले भी कई लेखपाल एंटी करप्शन की राडार पर तहसील रुदौली में रहे है लेकिन काम के बदले पैसे मांगने का प्रचलन थमने का नाम नही ले रहा है।

 लेखपाल और पीड़ित के बीच हुई बातचीत सोसल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या इस मामले में अधिकारियों के कानों पर जूं रेंगेगी या नहीं, क्या पीड़ित को अधिकारियों द्वारा वायरल वीडियो की जांच कराकर न्याय मिलेगा । 

- प्रदीप कुमार यादव 

footer
Top