कुमारगंज/अयोध्या, सहयोग मंत्रा। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया।
कुलपति के दिशा निर्देशन में एनसीसी कैडेटों ने पौधारोपण किया साथ ही साथ पौधों के सुरक्षा और समय-समय पर पानी देने का भी संकल्प लिया। इस दौरान कैडेट एवं छात्र-छात्राओं ने खेल मैदान, छात्रावास एवं पशु चिकित्सा क्लिनिक के आसपास फलदार एवं छायादार पौधों को लगाया। इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने परेड किया और वीर सपूतों को श्रद्धांजलि भी दी।
इस मौके पर एनसीसी अधिकारी डॉ नवीन कुमार सिंह ने कहा कि यह वही दिन था जब देश के वीर सपूतों नें पाकिस्तानी सेना के जवानों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर दोबारा तिरंगा फहराया था। यह दिन हर भारतीय नागरिक के लिए गर्व का दिन है। साथ ही इस दिन हमें उन शहीदों को भी नमन करना चाहिए, जिसकी वजह से आज भी कारगिल हमारा है। आज का दिन देश के वीर सपूतों को याद करते हुए उनकी कुर्बानी को सम्मान देने का है।
इस मौके पर एनसीसी के कोऑर्डिनेटर डॉ डी. नियोगी, डॉ सोनू जायसवाल, एनसीसी कैडेट एवं छात्र-छात्राओं मैं बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
- विजेन्द्र श्रीवास्तव