logo

अयोध्या : जनता भाजपा की नीतियों से परेशान : लाल बिहारी

Blog single photo

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

मिल्कीपुर-अयोध्या, सहयोग मंत्रा। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है। बुधवार की दोपहर मिल्कीपुर के प्रभारी विधान परिषद नेता विपक्ष लाल बिहारी यादव कुमारगंज पहुंचे। जहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारगंज विकास सिंह छोटू ने अपने समर्थकों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया और नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

  पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है। क्योंकि बसपा कभी भी उपचुनाव नहीं लड़ी है। उनको लग रहा है कि बसपा के प्रत्याशी आने से समाजवादी पार्टी का नुकसान होगा, तो इस तरह की सोच भाजपा के लोगों ने उनको दिया होगा।

   जब उनसे कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पार्टी का सदस्य बनकर काम नहीं करना चाहिए। उनको निष्पक्ष होना चाहिए। यदि ऐसा है तो इलेक्शन कमीशन से मिलकर शिकायत करेंगे। जिससे जाति विशेष पर किसी प्रकार का दबाव न बने।

    यदि भाजपा इस प्रकार का काम करेगी तो कल सपा की भी सरकार होगी तो बदले की भावना से वह भी काम करेंगे तो फिर क्या करेंगे। भाजपा सरकार जिस प्रकार गौ माता की रक्षा की बात करती है। चारों तरफ अव्यवस्था है उनकी निर्मम हत्या हो रही है।

  भदरसा रेप कांड पर अखिलेश यादव के सपोर्ट करने पर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था यदि आपको शंका है तो डी एन ए टेस्ट करा लिजिए दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा। 70 वर्ष जिनकी उम्र है वो कैसे अपराध कर सकता है।

   जब उनसे उन्नाव रेप कांड घटना पर सवाल पूछा गया उन्होंने कहा कि आरोपी पार्टी का सदस्य ही नहीं था। पार्टी पर फर्जी आरोप लगाया जा रहा है। ईवीएम पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि बैलेट पेपर से चुनाव हो तो 80 में से 70 सीट से ज्यादा सीटों पर हम चुनाव जीत लेंगे।

  मिल्कीपुर समाजवादियों का गढ़ रहा है इससे स्पष्ट है कि यहा का चुनाव समाजवादी पार्टी जीतेगी क्योंकि जनता भाजपा की नीतियों से बहुत ही परेशान है, वो नवजवान हो चाहे छात्र हो या किसान सभी लोग परेशान हैं चौतरफा एंटी बीजेपी माहौल है , सपा किसानो की हितैषी पार्टी है हमारी पार्टी कहीं से किसानों का अहित नहीं चाहती ।

   पत्रकार वार्ता के बाद नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित पांच नंबर चौराहा पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं चुनावी फीडबैक लिया तथा कार्यकर्ताओं में उपचुनाव को लेकर चर्चा की।

  इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारगंज विकास सिंह छोटू, जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, आनंद सिंह मिंटू, आजाद सिंह चौहान, सिराज अहमद सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- पवन खरवार

footer
Top