-एक ही दिन में अर्जित किया 34 करोड़ का डाक जीवन बीमा
-एक दिन में डाक जीवन बीमा का सर्वाधिक 86 लाख प्रीमियम जमा कराकर बनाया प्रदेश में कीर्तिमान
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। मंगलवार को अयोध्या व अम्बेडकरनगर के दोनों प्रधान डाकघर सहित सभी उपडाकघर तथा शाखा डाकघरों में डाक जीवन बीमा का महा अभियान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव के अगुवाई में आयोजित किया गया ।
अभियान के तहत कर्मचारियों ने अपने अपने क्षेत्र की जनता के घर घर जाकर डाक जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में विस्तार बताया और एक दिन में 34 करोड़ का बीमा करके सर्वाधिक 86 लाख प्रीमियम जमा कराने का नया कीर्तिमान बनाया ।
अयोध्या प्रधान डाकघर ने 11.50 लाख अकबरपुर प्रधान डाकघर ने 5.34 लाख तो उप डाकघर में मवई के अनूप कुमार सिंह, रुदौली की स्वाति, फतेहगंज के संदीप तिवारी ने क्रमशः 2.33, 1.82, तथा 1.68 लाख प्रीमियम शाखा डाकघरों में कोटसराय के पूनम सिंह, कटरिया याकूबपुर की पुष्पलता यादव जगनपुर के राजेश यादव, ने क्रमशः 1.67, 1.14 तथा 1.00 लाख प्रीमियम जमा कराने का योगदान दिया ।
इस दौरान यादव ने कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि अगस्त माह में पुनः अभियान चलाया जाएगा जिसमें ग्राम डाकिया घर घर जाकर ग्रामीण जनता को डाक जीवन बीमा योजना से होने वाले फायदे से रूबरू कराते हुए पॉलिसी करेगा ।
यादव ने यह भी बताया कि डाक कर्मी अपने क्षेत्र के अध्यापक, पुलिस कर्मी, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील के साथ साथ स्नातक डिग्री धारकों से सम्पर्क कर भारत सरकार के डाक जीवन बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिए खूबियों से रूबरू करवाते हुए बीमा पॉलिसी करने का लक्ष्य होगा ।
इस दौरान प्रवर अधीक्षक यादव ने यह भी कहा कि डाक जीवन बीमा सुरक्षा कवच के साथ साथ धन संचय में भी लाभदायक है । डाक जीवन बीमा में बिचौलियों की कोई जगह न होने के कारण किश्त कम है और भुगतान अधिक है साथ ही इसका प्रीमियम प्राइवेट बीमा कंपनियों से ही नहीं बल्कि सभी बीमा कम्पनियों से भी कम है । भारत सरकार की यह योजना सभी स्नातक डिग्री धारक, डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए लाभदायक है ।