जानकारी के मुताबिक बनगंवा गांव निवासी अविनाश यादव (22) पुत्र श्रीपाल यादव किसी काम से बाइक में बाजार जा रहा था। वह जैसे ही गणेश बाबा तिराहे के पहले बाईपास मार्ग पर पहुंचा ही था कि तभी अयोध्या की तरफ से आ रही तीव्र रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार युवक दूर जा गिरा।दुर्घटना के बाद यूएसबी सवारों ने मानवीयता दिखाते हुए उसे सीएचसी मया बाजार पहुंचाया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे जिला अस्पताल तथा बाद में मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के मेमो पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएचओ अमरजीत सिंह के मुताबिक दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।मामले में अभी तक कोई तहरीर नही मिली है,तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।