logo

अयोध्या : टैबलेट व स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

Blog single photo

-मां कृपाला देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के 375 छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित

मिल्कीपुर-अयोध्या,सहयोगमंत्रा।मिल्कीपुर क्षेत्र के चमनगंज सुरवारा स्थित मां कृपाला देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से झूम उठे।
  रविवार को कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। जिसमें महाविद्यालय में अध्यनरत रहे 375 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया गया। जिसमें एमए फाइनल के 31 छात्र-छात्राओं को टैबलेट,बीए तृतीय वर्ष में 290 व बीएससी तृतीय वर्ष में 34 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।

  रविवार को कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित वृहद रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ चयनित छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया और उसी कड़ी में मां कृपाला देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के लिए नोडल प्रभारी बनाए गए रामानुज तिवारी ने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया।

 इस अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार शुक्ला ने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है,लक्ष्य की प्राप्ति में यह स्मार्टफोन एक बेहतर साधन साबित हो सकता है इसलिए सभी छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन का सकारात्मकता के साथ शिक्षण कार्य में उपयोग करें।
  इस अवसर पर डॉ संजीत यादव,राजन पांडेय,परितोष मिश्रा,संजय कुमार,मनोज कुमार गौड़,रूबी अंसारी,अर्चना पांडेय,प्रीति सिंह, मो सलमान,अनूप यादव,शहनाज खान,राम चन्द्र तिवारी,जगनारायण यादव,कुलदीप शुक्ला,तिलकराम पांडेय समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं,शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे।

footer
Top