अयोध्या, सहयोग मंत्रा । हसरत इमाम हुसैन की शहादत के मौके पर इंसानियत को जिंदा रखने के मकसद से गुरुवार को इंसानियत फौंदेशन ने जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में रक्तदान किया गया। संस्था के जिला अध्यक्ष व आयोजक मोहम्मद वासी ने बताया कि हमारी संस्था प्रतेक तीन माह में रक्त दान करता हैं। इसी अवसर पर इस बार हमारे इमाम हसरत इमाम हुसैन की शहादत दिवस के मौके पर आज लगभग 72 लोगो को रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया हैं को देर शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्था का मन्ना है कि इंसानियत को जिंदा रखने का एक मात्र मध्यम रक्त दान करना है और रक्त ही ऐसा महादान है को इंसानियत को एक दूसरे से जोड़े रखेगा। इस मौके पर शोएब अंसारी, मोनू महाजन, फरहान अली, सत्यम, विकास सिंह, सलमान, औसब, दाऊद सलमानी, सपा नेता फरीद कुरैशी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
- महेश शंकर