अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जिला सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
अपर जिलाधिकारी, प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान करने वाले सैनिकों/पूर्व सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है तथा उनकी समस्याओं का यथा संभव समाधान प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सर्वप्रथम सैनिक कल्याण क्षेत्र में विशिष्ट योगदान एवं सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों/कर्मचारियों इत्यादि को जिला प्रशासन की तरफ से श्रीमती धनेश्वरी देवी पत्नी स्व० के0पी0 सिंह श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर (आनरेरी कैप्टन) राजेश कुमार तिवारी. सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर (आनरेरी कैप्टन) जगदीश प्रसाद द्विवेदी, सेवानिवृत्त हवलदार विजय कुमार सिंह तथा सैनिक कल्याण विभाग के शिवकुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात् नॉन पेंशनर स्व. सैनिक भरत किशोर की पत्नी श्रीमती गीता देवी को आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।
अपर जिलाधिकारी, प्रशासन द्वारा बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं/शिकायतों से संबंधित प्रार्थना-पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु आश्वस्त किया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल संजीव कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित शासकीय योजनाओं की नवीनतम जानकारी दी गयी।
बैठक में सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, सहायक अभियन्ता अयोध्या विकास प्राधिकरण अरूण कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग अमरेश कुमार पाण्डेय, सहायक नगर आयुक्त गुरू प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जिला पूर्ति कार्यालय सचिन कुमार, सहायक कोषाधिकारी गणेश दत्त पाण्डेय, सैनिक कल्याण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।
- वीरेन्द्र यादव