पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
गोसाईगंज/अयोध्या,सहयोगमंत्रा। गोसाईंगंज कोतवाली इलाके के एक गांव में आधा दर्जन से अधिक लोगो ने लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से मारकर तीन लोगों को घायल कर दिया।
मामले में कोतवाली पुलिस ने सात लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है।जमुनीपुर गांव निवासी अजीत चौहान पुत्र रामतेज का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम गांव निवासी सूफियान पुत्र सगीर से कहासुनी हो गयी।
आरोप है कि कहासुनी से बिफरे सूफियान अपने भाई रिजवान,गुफरान,जुनैद पुत्र सरताज,छोटू पुत्र मुत्तलिब,सिकन्दर पुत्र मो0 नजीर व साहिद पुत्र अनवर अली निवासी जुंआ थाना भीटी अम्बेडकरनगर के साथ लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से लैश होकर आये और मारने लगे।चीख पुकार सुनकर दौड़े परिजनों को भी नही बख्सा और उन्हें भी पीट पीट कर घायल कर दिया।जिससे अजीत, इंद्रजीत व अभयजीत को काफी चोटे आई है।
सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एसआई उपेन्द्रप्रताप सिंह ने घायलों को सीएचसी भिजवाया और जांच में जुट गए।एसआई ने बताया कि अजीत चौहान की तहरीर पर सात लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।