logo

अयोध्या : पुण्यतिथि पत्रकार पुरोधा 'विकल' को किया नमन

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा  ।  हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार रंग कर्मी, नाट्यकर्मी, भोजपुरी और अवधी फिल्मो में अपनी कलाकारी का लोहा मनवाने वाले रामतीर्थ विकल की पुण्यतिथि पर विनम्र भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक मंजे हुए कलाकार भी थे 

प्यार का सावन, ना भूले हैं ना भूलेंगे, सरयू के तीरे सहित कई अवधी व भोजपुरी फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखलाने वाले विकल जी द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म पैगंबर की अयोध्या भी बनाई गई थी 

विकल जी एक बेहद कर्मठी, ईमानदार, जुझारू, निर्भीक व निष्पक्ष व्यक्तित्व  रामतीर्थ विकल द्वारा सुभाष चंद्र बोस गुमनामी बाबा की रहस्यमई मृत्यु पर 'साप्ताहिक पत्र नए लोग' में  बड़ी कवरेज कर अपनी लेखनी का लोहा मनवाया था।

footer
Top