अयोध्या, सहयोग मंत्रा। रामनगरी अयोध्या के लक्ष्मण घाट वार्ड के गोला घाट स्थित सैयद बाड़ा मोहल्ले में जलभराव की समस्या से परेशान है मोहल्ले वासी सैयद बाड़ा मोहल्ले के स्थानीय निवासीयों ने नगर निगम के खिलाफ किया जम के नारे बाज़ी किया।
लापरवाही का आरोप लगाते हुये कहा की लगभग 20 साल से हम लोग इस जल भराव की समस्या से परेशान है पहले नगर पालिका था अभी 6 साल से नगर निगम हो गया है इससे पहले भी जो हमारे वार्ड के पार्षद थे उनको भी अवगत कराया गया था लेकिन जल भराव की समस्या जस की तस बनी रही अभी दुबारा नगर निगम वार्ड के पार्षद का चुनाव हुआ और हमारे वार्ड की पार्षद प्रिया शुक्ला बनी और उनके पति महेन्द्र शुक्ला प्रतिनिधि बने । हम लोगो ने अपने वार्ड की समस्या उनको बताया उन्होंने नगर निगम के अधिकारियो को भी इस जल भराव की समस्या बताया ।
नगर निगम के अधिकारी आते तो है निरीक्षण करते है और आश्वासन देकर चले जाते है कोई भी समाधान अभी तक नहीं हुआ आज भी नगर निगम के अधिकारी आये और जलभाराव का निरीक्षण किया है जल भराव इतना ज्यादा हो जाता है कि हमारे वार्ड के पार्षद टैंकर लगवा कर पानी निकलवाते है। जल भराव की समस्या से बीमारी फैल रही है हम लोग बीमार हो रहे हैं और छोटे-छोटे बच्चे इस पानी में गिर पड़ते हैं।
हम लोगों को भी इसी गंदे पानी में घुसकर के अपने घर में आना जाना पड़ता है। हमारे मोहल्ले के सड़के टूटी है । जिससे आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार बैटरी रिक्शा पलट चुका है और लोग चोटिल हो चुके हैं। इसलिए हम लोग नगर निगम प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान किया जाये।