logo

अयोध्या : घर के सामने सुअर व बकरा काटने से रोका, तो घर मे घुसकर महिला को पीटा

Blog single photo

मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा का मामला, मुकदमा दर्ज

मवई, अयोध्या, सहयोग मंत्रा। घर के सामने सुअर व बकरा काटने से रोकने पर घर मे घुसकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने मवई थाने मे लिखित शिकायत कर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

   पुलिस के द्वारा चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है।

   मवई थानाध्यक्ष संदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा निवासी राजेश्वरी पत्नी राजेश कुमार ने 9 अगस्त को शाम लगभग 4 बजे हमारे घर के सामने एक सुअर का बच्चा व एक बकरा विपक्षी काटने लगे । जिसपर मैने आपत्ति किया और कहा कि कहीं आड़ मे ले जाकर काट लो बस इसी बात पर विपक्षी संतोष कुमार पुत्र स्व मंशाराम व सुरेश पुत्र दुर्गा प्रसाद रावत,राकेश कुमार पुत्र रामदेव विश्वकर्मा,विजय बहादुर पुत्र प्रहलाद निवासीगण ग्राम नेवरा थाना मवई जनपद अयोध्या ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडो से लैस होकर मारने को दौड़े।  जिससे डरकर वह वहां से भागकर अपने घर के अंदर चली गयी।

   जिसपर विपक्षीजन उसके घर के अंदर घुसकर उसको लाठी डंडो से काफ़ी मारा पीटा है।

   पीड़िता का आरोप है कि जब वह हल्लागुहार मचाया तो विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।

  मवई थानाध्यक्ष संदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर संतोष, राकेश,सुरेश कुमार व विजय बहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

- प्रदीप कुमार यादव 

footer
Top