अयोध्या,सहयोग मंत्रा। अयोध्या की गोसाईगंज पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले में 12 घंटे के भीतर सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार को गोसाईगंज कस्बे से गिरफ्तार किया है, जो सुल्तानपुर जनपद का निवासी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव सक्रिय/ संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के पीछे डाकबंगले के खंडहर मे मिली महिला की लाश के सम्बन्ध में घटना का अन्दर 12 घन्टे में सफल अनावरण करते हुए हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र लहुरी निवासी देवकली थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 28 वर्ष को महादेवा मन्दिर रोड कस्बा गोसाईगंज से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। उक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर 213/2024 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत है ।
पुलिस ने मृतका के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हत्या के मामले का सफल अनावरण हुआ है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में...
प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा,
उप-निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार राय,
उप-निरीक्षक रामचन्द्र मौर्य
कांस्टेबल मयंक पाल शामिल थे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।