logo

Barabanki News:बाराबंकी बी ने बताया बाएं हाथ की तर्जनी न होने पर बाएं हाथ की मध्यमा उंगली पर लगाई जाएगी अमिट स्याही

Blog single photo

बाराबंकी, सहयोग मंत्रा । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका श्रीमती सपना चावला द्वारा बनाए गए बाराबंकी बी कार्टून के माध्यम से बताया गया है कि यदि कोई मतदाता जानना चाहता है कि यदि किसी मतदाता के बाएं हाथ की तर्जनी नहीं है, तो उसके अमिट स्याही का प्रयोग कहां पर किया जाएगा। इसका जवाब देते हुए बाराबंकी बी ने बताया कि बाएं हाथ की तर्जनी न होने पर द्वितीय मतदान अधिकारी द्वारा अमिट स्याही का प्रयोग बाएं हाथ की मध्यमा उंगली पर लगाया जाएगा।

footer
Top