logo

Barabanki News: लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चेक पोस्ट पर हो रही है निगरानी

Blog single photo

उड़नदस्ता टीमें भी कर रही हैं छापेमारी, 53619 वाहनों की हुई जांच 

बाराबंकी,सहयोग मंत्रा। जिला मजिस्ट्रेट/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी  सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया के अन्तर्गत बाराबंकी जनपद में कुल 21 चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं। प्रत्येक चेक पोस्ट पर 8-8 घंटे हेतु 01-01 स्थाई निगरानी टीम प्रभारी तैनात किये गये हैं। इस प्रकार प्रत्येक चेक पोस्ट पर 03 प्रभारी तैनात है अर्थात कुल 63 स्थाई निगरानी टीम प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चेक पोस्ट पर तैनात किये गये हैं।

प्रभारी उड़न दस्ता/ स्थायी निगरानी टीम, जिला वन अधिकारी  आकाश दीप वधावन ने बताया कि इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 09 उड़नदस्ता टीमें गठित हैं। इस प्रकार 06 विधानसभा क्षेत्र में कुल 54 उड़नदस्ता टीम गठित हैं। प्रत्येक विधानसभा में एक समय पर तीन उड़नदस्ता टीमें जॉंच कार्य करती हैं। उड़नदस्ता टीम का समय प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक, दोपहर  2.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक एवं रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक है। 

उन्होंने बताया कि आज तेरह मई को 21 चेक पोस्ट पर कुल 4074 वाहनों की जांच स्थाई निगरानी टीम प्रभारियों द्वारा की गयी। जांच के समय किसी प्रकार की नकदी व सामग्री नहीं पायी गयी। उनके अनुसार 26 अप्रैल से 13 मई तक कुल 53619 वाहनों की जांच चेक पोस्ट पर की गयी है। उन्होंने बताया कि आज उड़नदस्ता टीम द्वारा वाहनों के जांच के दौरान वाहनों में किसी प्रकार की नकदी व सामग्री नहीं पायी गयी।

- पवन शुक्ला 

footer
Top