logo

Basti News : पहलगाम में पर्यटकों की हत्या से आक्रोश, प्रधानाचार्याें ने किया कड़े कदम उठाने की मांग

Blog single photo

बस्ती, सहयोग मंत्रा। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की बेहद कायराना हरकत है। सरकार को मानवता के दुश्मन इन आतंकियों का दमन करने के लिए निर्णायक अभियान छेड़ना चाहिए। यह मांग गुरुवार को स्काउट भवन सभागार में आयोजित प्रधानाचार्य परिषद की जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक में एक स्वर से उठायी गई।
संरक्षक मारकण्डेय सिंह,डा संजय सिंह, अध्यक्ष योगेश शुक्ल व मंत्री डा हरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य से आतंकियों की हताशा उजागर हुई है। कोषाध्यक्ष डा विद्याधर वर्मा,उपाध्यक्ष डा मनोज सिंह,डा केडी द्विवेदी,मनोज कुमार सिंह,संजय द्विवेदी, धर्मेन्द्र कुमार,संयुक्त मंत्री डा प्रमोद उपाध्याय व विजय कुमार,सदस्य कार्यकारिणी कौशलेंद्र मिश्र ने कहा कि अब सरकार के कड़े फैसले से ही आतंकियों के हौसले पस्त होंगे।बैठक के दौरान विभिन्न सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा हुई।  तदर्थ पदोन्नति सहित संगठन की चौदह सूत्रीय मांगों के लिए शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों के अनुरूप निर्णायक अभियान छेड़ने पर सहमति जताई गई। यह भी तय किया गया कि जल्द ही मंडलीय सम्मेलन व शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसमें सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों का सम्मान और नवीन कार्यभार ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्यों का स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। अंततरू दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में डा सुरभि सिंह,बीरेंद्र सिंह,सर्वेंद्र नारायण द्विवेदी,डा विनोद राय,चन्द्रमा कौशिक पाण्डेय,सुधीर कुमार,संतोष कुमार पाण्डेय,धनंजय वर्मा, विनोद प्रकाश वर्मा, अरुण मिश्रा , आज्ञाराम चौधरी  आदि ने हिस्सा लिया। 

footer
Top