logo

Basti News : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, शहीदों को दिया श्रद्धांजलि

Blog single photo

बस्ती, सहयोग मंत्रा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने गुरुवार को पैदल कैंडल मार्च निकाला। मार्च हरैया बभनान चौराहे से शुरू हुआ व  बाजार के अंदर से होते हुए मनोरमा नदी के पुल तक पहुंचा। यहां सभी लोगों में आतंकी हमले को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया।

सभी ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की। आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश साथ है, पूरा भारत एक है। बैनर हाथ में लेकर कैंडल मार्च किया साथ ही, पीड़ित परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। भाजपा नेता राजेश द्विवेदी और शक्ति दीप पाठक ने कहा कि ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर टिकी है।

यह पहली बार है कि पर्यटकों पर इस तरह का कायराना हमला हुआ है।केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और राजनीतिक बयानबाजी के बजाय सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। सभासद धर्मध्वज सिंह और भाजपा नेता अतुल तिवारी ने पर्यटकों पर हुए हमले को कायराना कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी। यह कायरतापूर्ण घटना कभी नहीं भुलाई जा सकती।

कैंडल मार्च में मुख्य रूप से विमेंद्र सिंह, संतोष मोदनवाल, गिरिजेश बहादुर सिंह, विकास कांत पाण्डेय, राकेश सिंह, सर्वदेव सिंह, राम सागर वर्मा, दिनेश तिवारी, विवेक कांत पाण्डेय, आदित्य सिंह, मनोज मिश्र, अजीत सिंह, संतोष, दिनेश तिवारी, धर्मेंद्र गुप्ता,  लाल महेश मौर्या, चिन्मय राय, अतुल पाण्डेय, सूर्य प्रकाश सिंह, राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद,  अमरचंद, अशोक वर्मा, राज पाण्डेय, वेद प्रकाश मिश्र, उत्तम मिश्र, संजीव सिंह, सुनील शुक्ल, मनोज द्विवेदी, प्रभात रंजन, सुभाष वर्मा, बृजेश ओझा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

footer
Top