logo

पटना : वैशाली में श्रावणी मेले के दौरान 9 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत

Blog single photo

पटना, सहयोग मंत्रा। बिहार के वैशाली जिले में रविवार देर रात भयानक हादसा हुआ। यहां हाजीपुर में हाइटेंशन तार से चिपककर 9 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं।

  घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी कांवड़िये जेठुई गांव के रहने वाले हैं।

  पुलिस का कहना है कि गंभीर रूप से झुलसे कांवड़ियों की हालत भी ठीक नहीं है। सभी सदर अस्पताल में भर्ती हैं।

   हाजीपुर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने जा रहा था।जत्थे के साथ ट्रॉली पर साउंड सिस्टम भी लगा हुआ था, जिसकी ऊंचाई काफी अधिक थी। रास्ते में जा रही 11,000 वोल्ट की हाइटेंशन तार से साउंड सिस्टम छू गया, जिससे पूरी ट्रॉली में करंट फैल गया।इससे मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा गांव से 500 मीटर दूर हुआ।

    हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हाजीपुर-जंदहा मार्ग को जाम कर दिया और बिजली कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
    बता दें, सावन का महीना शुरू होने के बाद कांवड़ियों के साथ लगातार हादसों की खबर आ रही है। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुरैना और मेरठ में करंट लगने से 3 कांवड़ियों की मौत हो गई थी।प्रदेश में ही कांवड़ लेकर जा रहे कुछ श्रद्धालुओं की ट्रॉली पलटी थी, जिससे 2 लोगों की मौत हुई थी।

मरने वालों की सूची
1. अमरेश कुमार, पिता सनोज भगत    2.रवि कुमार, पिता धर्मेंद्र पासवान

3.राजा कुमार, पिता स्व लाला दास
4.नवीन कुमार,पिता फुदेना पासवान
5.कालू कुमार, पिता परमेश्वर पासवान
6.आशीक कुमार, पिता मिंटू पासवान
7.अशोक कुमार, पिता मंटू पासवान
8.चंदन कुमार, पिता चंदेश्वर पासवान
9.अमोद कुमार पिता देवी लाल पासवान

    वैशाली में 9 लोगों की मौत जिला प्रशासन ने देर रात सदर अस्पताल में ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा की राशि का चेक दे दिया। बिजली विभाग के तरफ से सभी 9 मृतकों के परिजनों को एसडीएम रामबाबू बैठा ने 4-4 लाख का चेक दिया।

  वहीं एसडीएम ने कहा कि पीड़ितों ने बिजली विभाग के दो कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था जिसको लेकर जांच की जा रही है और दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

footer
Top