logo

राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Blog single photo

पटना, सहयोग मंत्रा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार के नामांकन में शामिल हुये। बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में भाजपा से डॉ भीम सिंह तथा (डॉ) धर्मशीला गुप्ता जबकि जदयू से संजय कुमार झा ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया।

  नामांकन के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

footer
Top