logo

केंद्रीय कृषि विकास संस्थान के पदों पर आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अगस्त तक बढ़ी

Blog single photo

लखनऊ,सहयोग मंत्रा। केंद्रीय कृषि विकास संस्थान की संस्थागत कार्मिक अथवा नियुक्ति नियमों में आच्छादित विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन तिथि 01 अगस्त, 2024 से 30 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दी गई है।

   केंद्रीय कृषि विकास संस्थान के निदेशक चंद्र भूषण पांडे ने जानकारी दी है कि संस्थान में रिक्त पदों के संदर्भ में अधिसूचना 13 मार्च, 2024 को जारी कर दी गई थी। संस्थागत मनोनयन नियमों में आच्छादित केंद्र संचालकों के पदों पर मनोनयन के लिए आवेदन की तिथि 01 अगस्त 2024 से 30 अगस्त 2024 तक बढ़ायी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी केंद्रीय कृषि विकास संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  उन्होंने जानकारी दी है कि ग्रामीण पलायन को कम करने तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य हेतु संस्थागत ग्राम सभाओं के सापेक्ष न्याय पंचायत स्तरीय दुग्ध संग्रह केंद्रों के केंद्र संचालकों कृषक सहायकों तथा व्यवसाय प्रतिनिधियों की नियुक्ति अथवा मनोनयन किया जाना है।
    इस क्रम में प्राप्त आवेदनों के तहत कृषक परिवार के सापेक्ष सहायता हेतु एक जनपद एक उत्पाद अथवा न्यूनतम समर्थन अथवा अन्य मूल्य योजनान्तर्गत  यथा न्यूनतम् समर्थन मूल्य से कम नहीं आदि अथवा संस्थागत योजनान्तर्गत आवेदकों को उनकी योग्यतानुसार तहसील तथा परगना स्तर पर नियुक्ति दी जाएगी।

footer
Top