logo

नई दिल्ली : सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

Blog single photo

दिल्ली शराब घोटाला पर अभिषेक मनु सिंघवी ने शुरू की बहस

नईदिल्ली, सहयोग मंत्रा। दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है।

   सिसोदिया की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस की शुरुआत की। जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस जस्टिस के बी विश्वनाथन की बेंच सुनवाई कर रही है।

सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी दोनों जांच एजेंसियों की ओर से दर्ज केस में जमानत की मांग की है। इससे पहले निचली अदालत और हाई कोर्ट उनकी जमानत याचिका को खारिज कर चुका है।

    सिंघवी ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को अपराध से कोई लाभ नहीं हुआ है। अभी तक निचली अदालत में ट्रायल शुरू भी नहीं हो पाया है। इस मामले में जांच एजेंसी ट्रायल में देरी कर रही है। यह तो इस मामले को लंबा खींचने की कोशिश है।

footer
Top