logo

फिल्मी मंत्रा: बॉक्स ऑफिस पर कल्कि का जबरदस्त कलेक्शन जारी , 29वे दिन भी करोड़ों में कमाई

Blog single photo

प्रभास और दीपिका पादुकोण की साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर जमा हुई है। फिल्म को रिलीज को हुए लगभग एक महीना पूरा हो रहा है लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में भी हर दिन एक करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है और इसी के साथ अपने कुल कलेक्शन में भी इजाफा कर रही है। चलिए यहां जानते हैं  'कल्कि 2898 एडी'  ने रिलीज के 29वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी हैं। पांच भाषाओं में रिलीज हुई 'कल्कि 2898 एडीÓ की खुमारी दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाई हुई है। दरअसल फिल्म की मेगा स्टार कास्ट और इसके होश उड़ा देने वाले वीएफएक्स के साथ दमदार कहानी दर्शकों के लिए फुल एंटरटेनमेंट का पैकेज साबित हो रही है। इसी के साथ 'कल्कि 2898 एडी' चौथे हफ्ते में भी दर्शकों के सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत तो बहुत पहले ही वसूल कर चुकी है और अब ये जमकर मुनाफा कमा कर रही है।

फिल्म की कमाई की बात करें तो 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ कमाए. दूसरे हफ्तके में फिल्म का कलेक्शन 128.5 करोड़ रहा। तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 56.1 करोड़ रही. वहीं चौखे हफ्ते के चौथे फ्राइडे 'कल्कि 2898 एडी' का कारोबार 29 करोड़ रहा। जबकि चौथे शनिवार को फिल्म ने 6.1 करोड़ चौखे रविवार को 8.4 करोड़, चौथे सोमवार को 1.65 करोड़, चौथे मंगलवार को 2 करोड़ और चौथे बुधवार को 1.7 करोड़ की कमाई की. वहीं अब 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज के चौथे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी' ने चौथे गुरुवार यानी 29वें दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ 'कल्कि 2898 एडी' का 29 दिनों का कुल कलेक्शन अब 623.85 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें फिल्म ने 29 दिनों में तेलुगु में 279.1 करोड़ की कमाई की। जबकि तमिल में 35.51 करोड़, हिंदी में 279.8 करोड़, कन्नड़ में 5.59 करोड़ और मलयालम में 23.85 करोड़ कमाए।

'कल्कि 2898 एडी' हर दिन करोड़ों  में कमाई कर रही है। फिल्म को मिल रही परफॉर्मेंस को देखते हुए लग रहा है कि पांचवें वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर तेजी आएगी और ये जहां शाहरुख खान की जवान के 640.85 करोड़ का रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी तो वहीं ये फिल्म 650 करोड़ का आंकड़ा छूने के भी नजदीक पहुंच जाएगी। हालांकि इस शुक्रवार को डेडपूल और वूल्वरिन भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म का काफी क्रेज देखा जा रहा है। ऐसे में कल्कि की कमाई पर डेडपूल और वूल्वरिन के आने से काफी असर पड़ सकता है. फिलहाल देखे वाली बात होगी कि 'कल्कि 2898 एडी' पांचवें वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।

बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है और इस साइंस फिक्शन में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।

- संयोगिता 

footer
Top