बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा के शानदार अभिनय से सजी फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर अब ओटीटी पर दस्तक देगी. एक्टर ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. रणदीप हुडा और अंकिता लोखंडे स्टारर फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर इस दिन ओटीटी पर स्ट्रीम करने लगेगी. 22 मार्च को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी और रिलीज के लगभग 2 महीने बाद इसे ओटीटी पर लाया जा रहा है.
रणदीप हुडा ने फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर का रोल प्ले किया है और अभिनय के साथ रणदीप इस फिल्म के निर्देशक भी हैं. फिल्म में अंकिता लोखंडे ने उनकी पत्नी यमुनाबाई का रोल प्ले किया है. फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर को आप ओटीटी पर कब देख सकते हैं चलिए बताते हैं.
रणदीप हुडा ने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा, अखंड भारत था उनका सपना, हिंदुत्व थी जिनकी बुनियद. देखें स्वतंत्र वीर सावरकर की अनकही कहानी. भारत के सबसे खतरनाक स्वतंत्रता सेनानी. उनके 141वें बर्थडे यानी 28 मई को सिर्फ जी5 पर.
रणदीप हुडा और अंकिता लोखंडे इस फिल्म में अहम रोल निभाते नजर आए. रणदीप ने इस फिल्म से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की. फिल्म को उन्होंने बहुत मेहनत और लगन से बनाया था ऐसा एक्टर ने प्रमोशन के दौरान कहा था. फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर स्वतंत्रता सेनानी थे जो अंग्रेजों से तो लड़े ही साथ ही हिंदुत्व के लिए भी लड़ाई लड़े.
रणदीप हुडा ने उनकी पूरी कहानी इस फिल्म में दिखाई है जिसे आपको जरूर देखनी चाहिए. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाल नहीं कर पाई लेकिन उम्मीद है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ये फिल्म अच्छी चलेगी. बता दें, 28 मई को ही पंचायत 3 भी रिलीज हो रही है, जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कराया जाएगा.