गोंडा, सहयोग मंत्रा। लगभग 2 घंटे तक गरज चमक के साथ लगातार बारिश होती रही बे मौसम बरसात होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गेहूं की कटाई पर पूर्णतया विराम लग गया है।वहीं जिन किसानों ने गेहूं काटकर खेत में छोड़ दिया था अब वह फसल लगभग बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई हैं।
आपको बता दें कि 2 घंटे में रिकॉर्ड 6 MM बरसात दर्ज की गई, वही बारिश होने से खेतों में पानी भर गया। जिस खेत में गेहूं की कटी हुई फसलें डूब गई तो वहीं यह बारिश कुछ फसलों के लिए वरदान भी साबित हो रही है जैसे गन्ना और मक्के आदि जो फैसले अभी पानी की वजह से सूख रही थी उनके लिए यह बरसात काफी फायदेमंद साबित हो रही है।
कई किसानों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि किसी तरह से कर्ज पानी लेकर फसल को तैयार किया था अब जब कटाई का समय आया है तो कुदरत ने बेमौसम बरसात कर हमारे ऊपर और दुख का पहाड़ बारिश के रूप में भेज दिया है, कुछ किसानों ने तो कहा कि फसल तैयार थी सोचा था समय से फसल काट लेंगे बेटी की शादी में कुछ खर्चा गेहूं बेचकर चला लेंगे ।
- अमरेश प्रजापति