सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अब होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
गोण्डा, सहयोग मंत्रा । शहर में आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर बिना फ्री होल्ड एवं नक्शा पास कराए अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है। सबसे आश्चर्य की बात ये है कि सारे अवैध निर्माण प्रशासन की जानकारी में हो रहे हैं। मालवीय नगर गुरुद्वारा के पास जहां डाक्टर सुधीर का घर हुआ करता था उस नजूल की जमीन को बिना फ्री होल्ड के खरीदा भी गया और निर्माण भी कराया गया।
मीडिया में खबर प्रकाशित होने पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा ने निर्माण कार्य रोकवा दिया और शटरिंग भी नगर पालिका में उठवा दिया परन्तु निर्माणकर्ताओं ने विजय शर्मा के ही कार्यकाल में शेष बचा हुआ निर्माण करके शटर लगा लिया और दुकान भी चालू कर दिया जबकि वहीं पर तिराहे पर दूसरी मंजिल पर भी निर्माण चालू है। जिसकी जानकारी होने के बावजूद सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा कई महीने से कोतवाल इंजीनियर और अधिशासी अधिकारी को कार्यवाही के लिए लेटर लिखने की प्रक्रिया से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।
अवैध निर्माण का यही हाल महराज गंज पुलिस चौकी के बगल दुखहरण नाथ मंदिर के बगल मधुरिमा स्वीट हाउस के बगल कस्तूरी हास्पिटल के बगल चार- पांच मंजिला मकान वी-2 के ऊपर बन रहा मकान फैजाबाद रोड इमामबाड़ा के पास बने मंदिर के पास का है जबकि डाक्टर विष्ठ की गली में तो नजूल भूमि की बिक्री और खरीद होने के बाद निर्माण कार्य रोकने से लेकर निर्माण हो जाने तक का पूरा ड्रामा पूर्व के सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता के कार्यालय में चला और अब उस पर मात्र नक्शा पास न होने का मुकदमा सिटी मजिस्ट्रेट के यहां चल रहा है जबकि वी-2 के पास पार्किंग की भी जगह नहीं है जिससे वहां खड़े वाहन जाम का कारण बनते हैं। वहीं पर चंद कदम आगे पेट्रोल पंप के पास नाले पर नानक स्वीट की दुकान बनी है।
पूर्व के सिटी मजिस्ट्रेट के नक्शे कदम पर वर्तमान सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा भी चल रहे हैं इन्होंने भी कार्य रोका फिर निर्माण होता रहा और शर्मा जी लेटर लिखते रहे परन्तु इनके लेटर का कोतवाल इंजीनियर और अधिशासी अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया तो बेचारे सिटी मजिस्ट्रेट क्या कर सकते हैं। निश्चित ही किसी दबाव अथवा लगाव के चलते सिटी मजिस्ट्रेट अवैध निर्माण कर्ताओं पर सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। फिर सवाल उठता है कि आखिर योगी राज में कौन दबाव बना रहा है।
प्रकरण पर जब सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब सभी अवैध निर्माण कर्ताओं पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी और कल ही हम नोटिस जारी कर देते हैं।