सोनीपत, सहयोग मंत्रा । हरियाणा में सोनीपत में तीन नवंबर तक दो लाख 19 हजार 215 टन धान की खरीद की जा चुकी है जिसमें कॉमन धान 3877 टन, ग्रेड-ए 1218 टन, बासमती 41856 टन, शरबती 24 टन तथा 1509 किस्म 01 लाख 72 हजार 240 टन शामिल है।
यह जानकारी सोमवार के उपायुक्त मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सोनीपत जिला में इसके अलावा जिला की सभी खरीद केंद्रों पर अब तक किसान 1588.9 टन बाजरा लेकर पहुंचे हैं, जिसकी खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि धान और बाजरा की खरीद के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की गयी हैं। किसान के धान व बाजरे के एक-एक दाने को खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडियों और खरीद केंद्रों में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।