logo

अयोध्या : 108 एंबुलेस कर्मी ने बचाई घायल की जान

Blog single photo

अयोध्या,सहयोग मंत्रा । सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेस सेवा निरंतर अपनी सेवा से लोगो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही हैं।

   इसी क्रम में अयोध्या के वजीरगंज निवासी  विक्रम निषाद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जिसकी सूचना 108 पर मिलते ही एम्बुलेस  तुरंत उसके पास पहुंच गई साथ ही घायल को एंबुलेस में शिफ्ट करके, प्राथमिक उपचार देते हुए अयोध्या धाम के राजकीय श्रीराम चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां युवक का तत्काल इलाज शुरु किया गया।

   डॉक्टर ने बताया कि 108 एंबुलेस ने युवक को समय से अस्पताल पहुंचाया जिससे की युवक की जान बचाने में काफी सहायता मिली। इसके बाद मरीज की हालत नाजुक होने पर 108 पर कॉल कर के एंबुलेंस संख्या  UP32EG4947 से मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर रेफर कर दिया गया जहां समय से घायल को पहुंचा कर उसका जीवन बचाया। एंबुलेंस कर्मी के कार्य के इस समर्पण को देखकर घायल के परिजनों ने कंपनी को  धन्यवाद  दिया ।

- महेश शंकर 

footer
Top