अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जनपद में 108/102 एंब्यूल्स के समस्त कर्मचारियों एंबुलेंस की कार्यदाई संस्था ग्रीन हेल्थ सर्विस की तरफ़ से अपने सभी ई एम टी अथवा पायलट को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
बताते चलें कि अयोध्या जनपद के प्रोग्राम मैनेजर दीपक अस्थाना ने एम्बुलेंस पर तैनात कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कोई भी आकस्मिक घटना होने पर एम्बुलेंस स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए सुरक्षित हॉस्पिटल पहुँचाने का कार्य किया जाता है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया की एम्बुलेंस चौबीस घंटे कार्यरत है और हर महीने कई सौ लोगो को समय से हॉस्पिटल पहुंचाकर जान बचाने में अहम भूमिका रही है।
उन्होंने लोगो से अपील की है कि कभी भी स्वास्थ्य सम्बंधित कोई भी समस्या हो तुरंत टोल फ्री नंबर 108/102 डायल करे यह आपको निःशुल्क घर से हॉस्पिटल तथा हॉस्पिटल से हायर सेंटर ले जाने की सुबिधा प्रदान करेगा। इस अवसर पर एंबुलेंस के कर्मचारियों ने भी संस्था के सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
- महेश शंकर