logo

अयोध्या : कायाकल्प की टीम ने परखी जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी स्वस्थ विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था परखने के लिए एक टीम का गठन किया गया है । जिसमे प्रदेश के मेडिकल कालेज के डाक्टरों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह सरकारी अस्पतालों में जाकर योजनाओं समेत अन्य स्वास्थ सुविधाओ की हकीकत देखे और अपनी रिपोर्ट शासन को दें।

  जिसके आधार पर सरकार बेहतर सुविधा देने वाले सरकारी अस्पतालों को ग्रेट देकर उन्हें पुरस्कार प्रदान कर उस अस्पताल के कर्मियों को प्रोत्साहन देकर उनका मनोबल बढ़ाया जा सके। जिससे आगे उक्त कर्मचारी अस्पताल को और भी बेहतरीन प्रदर्शित करें।


  इसी क्रम में शनिवार को कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम जिला चिकित्सालय पहुंची और पूरे अस्पताल का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल से मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ समेत अन्य सभी सुविधाओ के बारे में जाना ।

  वहीं टीम के आने की सूचना के बाद बीते रात्रि से ही अस्पताल प्रशासन सफाई को लेकर कुछ ज्यादा सजग दिखाई दिया तो वहीं अधिकारी अपनी कुछ कमियों को छिपाने से भी पीछे नहीं रहे। सूत्रों से पता चला कि अस्पताल प्रशासन ने जांच टीम की खूब जमकर आवभगत किया जिससे कि जो कुछ कमियां रह गई हो तो उसे टीम भी नजर अंदाज करने में उनका साथ दें।


   जबकि मैनेजर ने कहा कि हमने कोई आवभगत नहीं किया बस शिष्टाचार में केवल चाय पानी कराया और जाते समय केवल पहचान के लिए श्री राम की प्रतिमा भेंट की गई है। आगे बताया कि हमने कुछ भी छुपाया नहीं है जो था वो दिखाया गया।

- महेश शंकर

footer
Top