logo

अयोध्या : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर CMO ने बच्चों को खिलाई अल्बांडाजोल दवा, अभियान का किया शुभारंभ

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन द्वारा प्राथमिक विद्यालय, ऋषि टोला पुलिस लाइन कैंपस , अयोध्या में बच्चो को अल्बांडाजोल दवा खिलाकर अभियान का प्रारंभ किया।

  आज  जिले में 1 वर्ष से 19 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों एवम युवाओं को यह दवा खिलाई जाएगी। इस प्राथमिक विद्यालय  में 58 बच्चो को अल्बाडाजोल  दवा खिलाई गई, साथ ही आंगनबाड़ी से 8 बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई।

इस दवा खिलाते समय इस बात का ध्यान रखना है कि किसी बच्चे एवम युवा को यह दवा खाली पेट नही खिलानी है । हर छह माह के बाद यह दवा खिलाई जाती है।

पूर्व में यह दवा फ़रवरी 2024 माह में खिलाई गई थी।
  माह अगस्त हेतु कुल 1313085 बच्चो को दवा खिलाने का लक्ष्य है जिस हेतु पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करा दी गई है । जनपद में कुल 2022 सरकारी / मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज है। 916 प्राइवेट स्कूल एवं 2381 आंगनबाड़ी केंद्र है जिन पर आज दवा खिलाई जा रही है।  यदि किसी भी कारण से कोई बच्चा आज दवा खाने से छूट जाता है तो उसे इन्ही केंद्रो पर 14 अगस्त 2024 को यह दवा खिलाई जाएगी।

 कार्यक्रम में अर्बन नोडल डॉ. वी.पी. त्रिपाठी, डीएचई आईओ डी पी सिंह,  सीडीपीओ नगर मीनाक्षी पांडे, डीसी पीएम अमित कुमार, प्राथमिक विलय की अध्यापिका गीता वर्मा, शिक्षामित्र शिल्पी, अनुराग यादव अर्बन मॉनिटर, डीईआईसी मैनेजर, आरकेएसके कंसल्टेंट, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, एविडेंस एक्शन कोऑर्डिनेटर, आंगनवाड़ी,आशा एवं एनयूएचएम स्टाफ उपस्थित था।

footer
Top