logo

अयोध्या : धूम्रपान से कई जिन्दगियो को हो सकता है खतरा: डॉ. संदीप शुक्ला

Blog single photo

तंबाकू नियंत्रण पर हुई संगोष्ठी में किया जागरूक

नशा मुक्ति अभियान पर निकली रैली सामाजिक संस्था ने निभाई जिम्मेदारी  

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। भारत सरकार के निर्देशानुसार सोमवार  को सुबह 9 बजे से डा० सुरेन्द्र मिश्रा, विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में  जागरूकता शिविर / संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


  जिसमें सर्वप्रथम नोडल अधिकारी/ राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम/नोडल अधिकारी नशा उन्मूलन केन्द्र डा० संदीप कुमार शुक्ला ने तम्बाकू (नशे ) से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों, स्वयं और अपने आस-पास घर, समाज को नशा से मुक्ति पाने के बारे में भी बताया।

  उपरोक्त कार्यक्रम जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थान, समस्त राजकीय विभागों में उपरोक्त कार्यकम कराया जाना है । गोष्ठी के कार्यकम में प्रोफेसर नीलम पाठक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने भारत सरकार से प्राप्त शपथ कार्यकम में सभी बच्चों एवं उपस्थित प्रोफेसर, चिकित्सा कर्मियों को नशा से सम्बन्धित शपथ दिलाया गया ।


  उसके उपरान्त समस्त प्रोफेसर, चिकित्सा कर्मियों तथा विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर अभियान के तहत नशे के खिलाफ हस्ताक्षर भी किया।

   डा० सुरेन्द्र मिश्रा विभागाध्यक्ष प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग डा० राममनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय, अयोध्या, प्रोफेसर अनूप कुमार नोडल अधिकारी नशा मुक्त अभियान, डा० राममनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय, अयोध्या, डा० अनुराग पाण्डेय डिप्टी स्पोर्ट सेकरेटरी, डा० राममनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय, अयोध्या,  रमनीश मिश्रा, श्रीमती दिपाली मौर्या, सी०पी०एम०,  सौरभ शुक्ला सी०एस०सो०, श्रीमती सहिबा अंजुम डी०एम०डी०ओ०, राम अनुज सिंह राजकीय टी०बी०क्लीनिक, अयोध्या की तरफ से सहयोग किया और प्रताप सेवा समिति की मैनेजर रिंकू सिंह एवं अन्य सहयोगियों के साथ सहभाग किया।

 - महेश शंकर 

footer
Top