logo

जौनपुर ; जालसाजी में नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार

Blog single photo

जौनपुर, सहयोग मंत्रा । मछलीषहर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल को देर रात हाईकोर्ट से लौटते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 11 सितंबर को कूट रचित कागजात तैयार कर धोखाधड़ी से ट्रेलर बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।

कस्बे के शादी गंज निवासी नगर पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई अनुराग जायसवाल ने गत जुलाई में संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) को प्रार्थना पत्र लिखा था कि उन्होंने अपने बड़े भाई नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा संचालित एसके पीके रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी में अपने 13 ट्रेलर लगवाए थे।

आरोप है कि उन्होंने छलपूर्वक अनधिकृत रूप से लाभ लेने के लिए सभी वाहन अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद बिना अनुमति और बैंक की एनोसी जारी किए फर्जी कागजात तैयार कर उसे बेच दिया। संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को दी थी। कोतवाली पुलिस 11 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी।

मुकदमा दर्ज होने के बाद चेयरमैन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से स्थगन आदेश ले लिया था। स्थगन आदेश की अवधि मंगलवार को समाप्त होने पर आगे बढ़ाने के लिए चेयरमैन हाईकोर्ट गए थे, लेकिन किसी कारणवश स्थगन आदेश नहीं मिला। इसके बाद वहां से मछलीशहर लौटते समय कुंवरपुर टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

footer
Top