जौनपुर, सहयोग मंत्रा । सिकरारा क्षेत्र के खानापट्टी गांव में बुधवार को ग्रामपंचायत की कार्यसमिति की बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य सुशील सिंह को सर्वसम्मति से कार्यवाहक प्रधान चुना गया।
उक्त गांव की प्रधान किरन सिंह के असामयिक निधन के पश्चात गांव का विकासकार्य प्रभावित हो रहा था,जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को एडीओ पंचायत नवीन कुमार यादव की अध्यक्षता में आहूत ग्रामपंचायत सदस्यों की बैठक में ग्रामविकासअधिकारी प्रदीपशंकर श्रीवास्तव ने सदन में उपस्थित सदस्यों के समक्ष रिक्त प्रधान पद के लिए प्रस्ताव मांगा, जिस पर महिला सदस्या निर्मला सिंह ने सुशील सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा,जिस पर सदन में उपस्थित सदस्य, अवधेश सिंह अरविंद सिंह,जयप्रकाश सिंह शारदा सिंह, सुनील सिंह,संजय यादव,नर्मदा सिंह, प्रतिभा देवी,ओमवती देवी,कमला देवी सहित सदस्यों ने करतल ध्वनि से सहमति जताई।
इसके पश्चात प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह की अगुआई में पूर्व प्रधान स्वर्गीय किरन सिंह की पुण्यात्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। पूर्व प्रधान स्वर्गीया किरन सिंह के पति व समाजसेवी बिनय सिंह,ने उपस्थित सदस्यों का सहयोग के लिए आभार जताया। इस मौके पर डॉ0 रामचरित्र निषाद,जैनू यादव,अशोक सिंह, शरद सिंह,सौरभ सिंह सूर्यप्रकाश सिंह, सहित ग्रामीण मौजद रहे।