logo

जौनपुर: नहीं याद आए बुलडोजर बाबा ,कर दी ब्राह्मण की निर्मम हत्या, बढ़ रहा अपराध आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर

Blog single photo

पुलिस फोर्स के साथ जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद

तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल की टीम ने बताया जल्द कर दी जाएगी हत्या का खुलासा

परिजनों से मिले विधायक रमेश मिश्रा हर तरह मदद का दिया आश्वासन

जौनपुर/महराजगंज,सहयोग मंत्रा। मामला महाराजगंज थाने के अंतर्गत पूरागंभीरशाह ग्राम सभा का है जहां पर कमलापति मिश्र पुत्र स्व0 रामखेलावन यहां के निवासी हैं इनका एक भतीजा जिसका नाम ओमप्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 राजपति मिश्रा है जो रात्रि में खाना पीना खाकर बगल में स्थित अपने नए मकान पर सोने के लिए चले गए घर वालो के बताए अनुसार रात में वहां पर समरसेबल चलना था धान की रोपाई के लिए वह समरसेबल चलकर सो गए सोने के बाद रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनके मुंह पर गर्दन पर कई वार करके इनकी निर्मल हत्या कर दी सुबह जब घर वाले उठे और जाकर देखा कि समरसेबल चल रहा है कि नहीं तो वहां पर घर वालों ने देखा लहूलुहान हालत में उनकी लाश पड़ी है घर वालों द्वारा बताया गया कि उनकी किसी प्रकार की किसी के साथ रंजिश भी नहीं थी तत्काल  पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर आई जिले के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे आसपास निरीक्षण करने में उन्हें कुछ दूर पर पांच प्लास्टिक के गिलास और कुछ दारू की बोतले भी मिली जो उठाकर वह ले गए जांच के लिए आखिर इस हत्या के पीछे कौन-कौन लोग हैं किस लिए हत्या की गई, जिले के तेज तर्रार कप्तान डॉ.अजय पाल एवं उनकी टीम द्वारा जल्द ही खुलासे की बात कही गई इतनी बड़ी निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र के लोगो में रोष का माहौल है. आखिर इतने सख्त प्रशासन होने के बाद भी इस तरह के गलत कार्य लोगों द्वारा किया जा रहा है इसका मतलब प्रशासन का इन लोगों को कोई भय नहीं यह समाज और देश के लिए बहुत बड़े घातक साबित हो सकते हैं यह दृश्य देखकर लगता है यह लोग बहुत ही क्रूर एवं राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हैं जो कुछ भी कर सकते है किसी समय,इन लोगो पर प्रशासन को लगाम लगाना होगा और इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए इनको फांसी की सजा होनी चाहिए और उनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए इनके साथ कोई दया रहम न दिखाई जाए मुख्यमंत्री महोदय डीजीपी महोदय,पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर कृपया इस मामले का तत्काल खुलासा किया जाए और दोषियों के विरुद्ध सत्य सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

footer
Top