मुंबई (कल्याण) 28 नवंबर2019-35 वर्ष तक रेल्वे मे ड्राइवर के रूप मे सेवा देने वाले भोलेनाथ तिवारी के लिए उनके सहकर्मीयों द्वारा कंबाइन ड्राइवरगार्ड लाबी अपयार्ड कल्याण के सभागार मे 27 नवंबर को सेवा संपूत्रि समारोह का भव्य आयोजन किया गया । विदित हो कि आगामी 30 नवंबर को आपकी सेवा समाप्त हो रही है।
इस अवसर पर समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे सहायक मंडल विद्युत अभियंता भूपेश यादव उपस्थित थे ।वरिष्ठ कर्मीदल नियंत्रक मनोज साहू,वरिष्ठ लोकोशेड निरीक्षक जे एम राठौर ,के के दासगुप्ता, प्रेम सिंह, आर एस वर्मा, एन के यादव ,लोकप्रिय राष्ट्रीय हिंदी दैनिक तरूण मित्र के प्रबंध सम्पादक समाजरत्न प्राध्यापक जितेंद्र शंकर पाण्डेय सम्मानित अतिथि के रूप मे उपस्थित थे ।सभी अतिथियो व सहकर्मीयो द्वारा भोले नाथ तिवारी व उनकी धर्मपत्नी बीना तिवारी को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, पुष्पमाला व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया ।बड़ी संख्या मे पधारे हुए सहयोगीयो ने अपने मनोगत मे भोलेनाथ तिवारी की सरलता ,व्यवहार कुशलता, कर्मठता, कर्म के प्रति लगन व समय की पाबंदी की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए उनसे बहुत कुछ सीखने की बात कही ।लगभग सभी वक्ताओ ने उनके नाम व व्यवहार की समानता का जिक्र विशेष रूप से करते हुए उन्हे पूर्ण स्वस्थ रहने व खुशहाल जीवन की शुभकामना दी ।अंत मे भोलेनाथ तिवारी अपने मनोगत के समय भावुक हो गए और इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी अधिकारियो, अतिथियो व सहकर्मीयो के लिए आभार व्यक्त करते हुए हमेशा मिलते रहने का वादा किया । इस विशेष अवसर पर आपकी भाभी श्रीमती गायत्री तिवारी, भाई विनोद तिवारी, मंजू तिवारी ,भतीजे विकास तिवारी, आरती तिवारी ,पुत्र पंकज तिवारी सहित सभी सहकर्मी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन मतलूब सिद्दकी ने किया ।