प्रथम किसान को पुष्प गुच्छ भेंटकर किया सम्मानित
मीरजापुर, सहयोग मंत्रा । जनपद में कृषकों के धानए मक्काए बाजरा के सुविधानुसार क्रय करने के लिए मण्डी समिति मीरजापुर में खाद्य विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्र का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा क्रय केन्द्र पर अपने धान को विक्रय करने के लिए लाए प्रथम कृषक को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। उद्घाटन के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा किसानों धान बेचने हेतु रजिस्ट्रेशन हेतु प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी लेेते हुए निर्देशित किया कि रजिस्ट्रेशन हेतु सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक कराकर प्रशिक्षित भी किया जाए ताकि केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
उन्होंने धान नपी मापक यंत्रए पंखाए बोराए कांटा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर आरएफसी ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 99 क्रय क्रेन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें से खाद्य विभाग के 32, पीसीएफ के 20 एपीसीयू के 25, यूपीएसएस के 19 ए मण्डी समिति का 1 एवं भारतीय खाद्य के द्वारा 2 केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने समर्थन मूल्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेड धान 2320 रूपये प्रति कुन्तलए साधारण धान 2300 रूपये प्रति कुन्तल एवं मक्का 2225 रूपया प्रति कुन्तल, बाजरा 2625 रूपया प्रति कुन्तल हैं। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रो पर किसानों के लिए बैठने के साथ ही पेयजल आदि की व्यवस्था भी कराई गई हैं सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसानों के फसलों की खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्लए आरएफसी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सचिव मण्डी समिति के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहें।