आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, कई संगठनों ने निकाला विरोध जुलूस
मीरजापुर, सहयोग मंत्रा। बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर एवं हिन्दू मंदिरों पर हो रहे विध्वंसक हमले को तत्काल रोकने तथा अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय की सम्पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में व बंगलादेश सरकार से तत्काल वार्ता करके अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय को राहत पहुंचाने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार पाण्डेय राजनेता ने कहा कि पूर्व के दिनों में बंगलादेश राष्ट्र में हुए राजनैतिक उठा-पटक एवं सत्ता परिवर्तन के कारण अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर व्यापक पैमाने पर कट्टरपंथी सोच के व्यक्तियों द्वारा जानलेवा हमला करने की घटनायें प्रकाश में आ रही है। साथ ही बंगलादेश राष्ट्र में स्थापित अल्पसंख्यक हिन्दुओं के आस्था के केन्द्र बिन्दु मंदिरों को भी व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाकर उनकी धार्मिक स्वतंत्रता पर कुठाराघात किया जा रहा है तथा लाखों हिन्दू समुदाय के लोग अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बंगलादेश में आशंकित है।
आम आदमी पार्टी इकाई मीरजापुर बंगलादेश में हो रहे हिन्दू समुदाय पर कातिलाना हमले एवं मंदिरों को हो रहे नुकसान पर मीरजापुर जनपद में 24 अगस्त 2024 को आयोजित बंदी को अपना समर्थन देती है और मीरजापुर जनमानस की भावनाओं का समादर करते हुए इस मुद्दे पर बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा तथा मंदिरों की सुरक्षा पर भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहती है।
ज्ञापन पत्र के माध्यम से आपसे मॉग करती है कि तत्काल आप इस ज्ञापन पत्र के अवलोकनार्थ बंगलादेश के अंतरिम सरकार से वार्ता करके वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा एवं मंदिरों की मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करके अल्पसंख्यक हिन्दू समाज में व्याप्त भय और आतंक के वातावरण को समाप्त करने का कार्य करेंगे।
इसी क्रम में कई और संगठनों के लोगों ने नगर में बैठक कर जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की घटना पर आक्रोश जताया है। विरोध प्रदर्शन के क्रम में बाजार में पूरी तरह से बंदी रहा है। नगर में जहां मिलीजुला बंदी का असर दिखा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर देखा गया है।