जौनपुर, सहयोग मंत्रा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, में स्थित एकलव्य स्टेडियम में खेल विभाग एवं जिला प्रशासन जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित हो रही प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में
पहला मैच अलीगढ़ व मुरादाबाद के मध्य खेला गया एकतरफा मुकाबले में अलीगढ़ की टीम ने मुरादाबाद की टीम को 8-0 से पराजित किया। अलीगढ़ की टीम से कविता ने 05 गोल, राधा ने 02 गोल तथा काजल ने 01 गोल किया।
दूूसरा मैच आजमगढ़ व अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आजगढ़ की टीम ने 6-0 से अयोध्या पर विजय हासिल किया। अयोध्या की सोनम ने 04 गोल तथा आकांक्षा व ऐश्वर्या ने 1-1 गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाया।
तीसरा मैच विन्ध्याचल मण्डल बनाम लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम 1-0 से विजेता हुइ। लखनऊ की टीम से एकमात्र गोल प्रियंका ने किया।
चौथा मैच अलीगढ़ व बरेली के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से सफलता प्राप्त किया। अलीगढ़ की टीम से डॉली तथा राधा ने 01-01 गोल किया जबकि बरेली से एकमात्र गोल स्वीटी ने किया।
निर्णायक के रूप में शालिनी यादव, खुशबू पटेल, कविता पटेल, सान्या सलीम, निशिता, राजकुमारी दिवाकर, माधुरी देवी, अजय कुमार यादव, धीरज कुमार, हाजी मुनव्वर अली, रजाउल्लाह अंसारी एवं राष्ट्रीय निर्णायक देबुजीत सिंह यादव उपस्थित थे।
उक्त जानकारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने दी है। प्रतियोगिता का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है।