logo

हरदोई : चकरोड जोते जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

Blog single photo

बिलग्राम/हरदोई, सहयोग मंत्रा। पुराने चक रोड को कुछ लोगों द्वारा लेखपाल की मिली भगत से जुतवाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन  सौंप कर जांच कर आरोपियों और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।


   क्षेत्र के गांव पवियानी मजरा परचल रसूलपुर के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि पवियानी से माधौगंज संपर्क मार्ग से जोड़ने वाला चार सौ मीटर लम्बा करीब सौ वर्ष पुराने चकरोड को गांव के कुछ लोगों ने लेखपाल की मिली भगत से जुतवा दिया। जिसके बाद गांव की पूरी आबादी को निकलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
  ग्रामीणों के मुताविक इस मार्ग को पूर्व प्रधान राम चन्द्र के द्वारा कयी बार मरम्मत भी कराया जा चुका था बावजूद इसके बिना नाप कराये जोत दिया गया । जो सरासर गलत है।

   दो वर्ष पूर्व भी आधा चकरोड ये कहते हुए जोत कर खेत में मिला लिया गया था कि नक्शे पर चकरोड नहीं है। तब भी ग्रामीणों ने थाना समाधान दिवस में शिकायत कर उनके खेत की पैमाइश करा कर उनका रक्बा पूरा करा दिया था और चकरोड की जमीन भी छूट गयी थी लेकिन शुक्रवार को फिर से चकरोड को जुतवा दिया गया । जिसके बाद ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान प्रधान विनिता देवी रिंकू धीरेंद्र कुमार चंद्र पाल राम नाथ समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

footer
Top