मेरठ, सहयोग मंत्रा। मवाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह छात्रा से छेड़छाड़ के बाद बदनामी से आहत छात्रा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस में आनन-फानन में आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। उधर, अस्पताल में भर्ती छात्रा की हालत गंभीर बनी है।
बताते चलें कि कस्बे की रहने वाली 11वीं की छात्रा शुक्रवार को अपने भाई के साथ स्कूल से टीसी लेकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान बुलेट सवार दो मनचलों ने छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले और अपहरण की कोशिश की।
परिजनों ने इस मामले में हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी थी। उधर, घर पहुंच कर बदनामी से आहत हुई छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। छात्रा की हालत बिगड़ने पर परिवार द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।
उधर, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पोक्सो सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।